तुम्हें क्या मालूम
तुम्हें क्या मालूम
मदनमोहन तरुण
तुम्हें क्या मालूम
कि
तुमने
छुप - छूप कर
मुझे कितनी बार देखा है !
तुम्हें क्या मालूम
कि
तुमने
छुप - छुप कर
मुझे कितनी बार छुआ है !
तुम्हें क्या मालूम
कि
तुमने अपनी साँसों से
कितनी बार मुझसे कुछ कहा है !
तुम्हें क्या मालूम
कि
तुम मुझ पर
गुलाबी गंध की तरह
धारासार बरसती रही हो !
तुम्हारा यह
नींदभरी आँखों से देखना ही तो है
जो मुझे बार - बार रचता है
नये - नये अर्थों में,
नये - नये आयामों में
हर रोज सागर में उतरती
सुबह की नयी
धूप की नदी तरह !
तुम्हें क्या मालूम
कि
तुम मुझे पुकारती रहती हो
मेरी अतल गहराइयों के सन्नाटों में
अकेली यादों सी गूंजती हुई !
(मदनमोहन तरुण की पुस्तक
' मैं जगत की नवल गीता - दृष्टि' से साभार)
मदनमोहन तरुण
तुम्हें क्या मालूम
कि
तुमने
छुप - छूप कर
मुझे कितनी बार देखा है !
तुम्हें क्या मालूम
कि
तुमने
छुप - छुप कर
मुझे कितनी बार छुआ है !
तुम्हें क्या मालूम
कि
तुमने अपनी साँसों से
कितनी बार मुझसे कुछ कहा है !
तुम्हें क्या मालूम
कि
तुम मुझ पर
गुलाबी गंध की तरह
धारासार बरसती रही हो !
तुम्हारा यह
नींदभरी आँखों से देखना ही तो है
जो मुझे बार - बार रचता है
नये - नये अर्थों में,
नये - नये आयामों में
हर रोज सागर में उतरती
सुबह की नयी
धूप की नदी तरह !
तुम्हें क्या मालूम
कि
तुम मुझे पुकारती रहती हो
मेरी अतल गहराइयों के सन्नाटों में
अकेली यादों सी गूंजती हुई !
(मदनमोहन तरुण की पुस्तक
' मैं जगत की नवल गीता - दृष्टि' से साभार)
0 Comments:
Post a Comment
<< Home