मैं तुम्हारे पास
मैं तुम्हारे पास
मदनमोहन तरुण
मैं तुम्हारे पास कई बार गया हूँ
पुष्प के गंध की तरह
हवाओं में तैरता हुआ।
अग्नि की ऊष्मा की तरह
चेतना में घुलता।
दृष्टि की मुस्कान - सा
तुममें उतरता
चुपचाप।
ये दूरियाँ
अब मुझे उद्भान्त नहीं करतीं
तुम्हारी गुलाबी आभा के
खिलखिलाते स्पर्श में
जन्म लेती हैं
नयी - नयी सृष्टियाँ मुझमें।
(मदनमोहन तरुण की पुस्तक
' मैं जगत की नवल गीता - दृष्टि' से साभार)
मदनमोहन तरुण
मैं तुम्हारे पास कई बार गया हूँ
पुष्प के गंध की तरह
हवाओं में तैरता हुआ।
अग्नि की ऊष्मा की तरह
चेतना में घुलता।
दृष्टि की मुस्कान - सा
तुममें उतरता
चुपचाप।
ये दूरियाँ
अब मुझे उद्भान्त नहीं करतीं
तुम्हारी गुलाबी आभा के
खिलखिलाते स्पर्श में
जन्म लेती हैं
नयी - नयी सृष्टियाँ मुझमें।
(मदनमोहन तरुण की पुस्तक
' मैं जगत की नवल गीता - दृष्टि' से साभार)
0 Comments:
Post a Comment
<< Home