सोलहवाँ वर्ष
सोलहवाँ वर्ष
मदनमोहन तरुण
जब मैंने तुम्हें देखा था
तुम्हारी आँखें
सोलहवें वर्ष का उत्सव मना रही थीं
और हवाओं की हरी डालियों में फूल
झुक - झुक कर नाच रहे थे
तरंगें किलकारियाँ भर कर
कुछ गा रही थीं
और हवा में उड॰ती जा रही थी
एक पतंग
अपनी चोंच
ऊपर की ओर उठाए
कितना अजीब था वह क्षण
जब सुबह की ललौंछ गोरी धूप
हल्दी में रँग रही थी अपनी चूनर
और पक्षी
नीडों॰ से बाहर थे
नये आसमान
नयी जमीन
नयी दिशाओं को निहारते हुए
जिस पर वसंत का पहला चुंबन
हरिया उठा था।
(मदनमोहन तरुण की पुस्तक
'मैं जगत की नवल गीता- दृष्टि' से साभार)
मदनमोहन तरुण
जब मैंने तुम्हें देखा था
तुम्हारी आँखें
सोलहवें वर्ष का उत्सव मना रही थीं
और हवाओं की हरी डालियों में फूल
झुक - झुक कर नाच रहे थे
तरंगें किलकारियाँ भर कर
कुछ गा रही थीं
और हवा में उड॰ती जा रही थी
एक पतंग
अपनी चोंच
ऊपर की ओर उठाए
कितना अजीब था वह क्षण
जब सुबह की ललौंछ गोरी धूप
हल्दी में रँग रही थी अपनी चूनर
और पक्षी
नीडों॰ से बाहर थे
नये आसमान
नयी जमीन
नयी दिशाओं को निहारते हुए
जिस पर वसंत का पहला चुंबन
हरिया उठा था।
(मदनमोहन तरुण की पुस्तक
'मैं जगत की नवल गीता- दृष्टि' से साभार)
0 Comments:
Post a Comment
<< Home